Gold-Silver की कीमत ऑल टाइम हाई, सोना 81,000 रु के पार
सोना और चांदी दोनों कीमती धातुएं अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई हैं.
चांदी की कीमत 1,500 रुपये की बढ़त के साथ 1.01 लाख रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
99.5% शुद्धता वाला सोना भी 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
चांदी की कीमतें बढ़ने का मुख्य कारण इंडस्ट्रियल मांग और गहने-बर्तन सेगमेंट में बढ़ती खरीदारी है.
MCX में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 208 रुपये बढ़कर 78,247 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
चांदी की कीमत 1 लाख रुपये के पार जाने से सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण मांग में वृद्धि है.