गूगल ने डीपफेक पर लगाम कसने के लिए 1.2 करोड़ अकॉउंट किए बैन

गूगल ने एड पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले फर्जीवाड़े कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 1.2 करोड़ गूगल अकाउंट को ब्लॉक किया गया है. 

गूगल के अनुसार, इस कदम का मुख्य कारण मैलवेयर और फर्जीवाड़ों की बढ़ती संख्या थी.

डीपफेक की चुनौतियों को लेकर गूगल सतर्क है.

गूगल ने 5,000 से अधिक चुनावी ऐड का वेरिफिकेशन किया है.

7.3 मिलियन से अधिक चुनावी ऐड को हटा दिया गया है जिनका वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया गया था.

एआई की वजह से विज्ञापन का वेरिफिकेशन काफी चुनौतीपूर्ण  हो गया है.