गूगल लेकर आया Android Safe Browsing फीचर, ऐसे करेगा काम

गूगल अपने यूजर के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है.

इस फीचर की मदद से हानिकारक लिंक ओपन होने पर अलर्ट मिलेगा. 

फिलहाल के लिए ये फीचर Google के Pixel फोन और Samsung Galaxy हैंडसेट पर मौजूद है.

पिक्सल फोन में ये फीचर  सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में दिया जाएगा. 

वहीं सैमसंग के फोन में ये फीचर थोडे़ अंतर के साथ सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में मिलेगा. 

जल्द ही सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी ये अवेलेबल होगा. 

हांलाकि इसको लेकर अभी ज्यादा जानकारी गूगल ने नहीं दी है.