Google ने लॉन्च किया नया AI एजेंट Project Astra, जानें फीचर्स

सुंदर पिचाई ने Google I/O 2024 में नया मल्टीमॉडल AI एजेंट Project Astra का पेशकश किया है.

यह AI टूल रियल टाइम में टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो के जरिए कन्वर्सेशन कर सकता है.

यह AI एजेंट कमरे में रखे हर चीज की जानकारी रखता है और उनसे संवाद कर सकता है.

Google ने इसे Google Gemini AI पर आधारित और Google Lens के साथ इंटीग्रेट किया है.

Project Astra वीडियो फ्रेम्स को इनकोड करके जुड़ी सभी जानकारी को दिखा सकता है.

इस एजेंट को स्मार्टफोन और स्मार्ट ग्लास के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

यह टूल  कुछ ज्यादा फीचर्स के साथ OpenAI के GPT-4o की तरह है.