Google पर नहीं आएगा उल जलूल कंटेंट, ये सेटिंग कर लें ऑन
Google Chrome Browser पर हर चीज का जवाब मिल जाता है.
आजकल फोन बच्चा-बच्चा इस्तेमाल करता है, जरुरी है कि कुछ सेटिंग्स को ऑन किया जाए.
इससे फोन में कुछ भी ऐसा-वैसा नहीं सर्च हो पाएगा.
Google SafeSearch की मदद से अश्लील कंटेंट को नजरअंदाज कर सकते हैं.
इससे अश्लील इमेज,text, और लिंक को हाइड करने में मदद होगी.
इसे ऑन करने के लिए https://www.google.com/safesearch पर जाएं.
अब फिल्टर और ब्लर ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.