Meity के साथ मिलकर Google करेगा भारतीय स्टार्टअप्स को ट्रेन 

गूगल 10,000 भारतीय स्टार्टअप्स को एआई सेक्टर में ट्रेन करेगा.

यह ट्रेनिंग बेंगलुरु में हुए गूगल I/O कनेक्ट 2024 इवेंट में घोषित की गई.

गूगल, MeitY स्टार्टअप हब के साथ मिलकर यह ट्रेनिंग देगा.

गूगल का यह प्लान भारत में एआई पॉवर को बढ़ाने की योजना  का हिस्सा है.

गूगल भारत में मल्टीमॉडल, मल्टीलिंग्वल और मोबाइल एआई पर फोकस कर रहा है.

कंपनी का दावा है कि उसके जेमिनी एआई चैटबॉट का 1.5 मिलियन से ज्यादा डेवलपर्स उपयोग कर रहे हैं.

एलिजिबल स्टार्टअप्स को गूगल क्लाउड क्रेडिट के रूप में $350,000 तक मिलेंगे.