भारत में लॉन्च हुआ Google Wallet, जानिए गूगल पे से कैसे है अलग
भारत में गूगल ने डिजिटल वॉलेट Google Wallet लॉन्च किया है.
यूजर्स इसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड स्टोर कर सकते हैं.
Google Wallet को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है.
यह Google Pay से अलग होगा और नॉन पेमेंट उद्देश्यों के लिए है.
Google Pay अभी भी प्राइमरी
एप रहेगा.
भारत के साथ यह सेवा 79 देशों में उपलब्ध है.
Google Wallet का उद्देश्य नॉन पेमेंट लेन-देन के लिए है.