सरकार ने अडल्ट कंटेंट वाली 18 ओटीटी प्लेटफॉर्मों को किया बैन  

I&B मिनिस्ट्री ने सख्त कार्यवाई करते हुए 18 अडल्ट ओटीटी को  बैन कर दिया है.  

कुल 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्प्स और  57 सोशल हैंडल्स  पर बैन लगाया है.  

सरकार ने प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से हटाने के भी आदेश दिए हैं. 

ये सभी प्लेटफार्म आईटी एक्ट 2000 के खिलाफ थे. 

ये ओटीटी प्लेटफार्म सोशल मीडिआ पर भी अपने एडल्ट कंटेंट को  प्रमोट करते थे. 

कई एप्प्स के प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड्स थे. 

सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में दिए एक फैसले में अडल्ट कंटेंट को पूरी तरह से  बैन कर दिया था.