सरकार सोमवार से बेचेगी सस्ता सोना, 1 ग्राम का ये होगा भाव

सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज चार इस महीने की 12 तारीख से 16 तारीख तक खुली रहेगी.

बॉन्ड का मूल्य 6,263 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा.

सरकार ने डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है.

एसजीबी को शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों, SHCI, CCIL, नामित डाकघरों, NSE और बीएसई लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा.

सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम है.

एचयूएफ के लिये चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है.

सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से 2015 में गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू की गई थी.