AI के इस्तमाल पर सरकार ने जारी  किए नए नियम 

सरकार ने एआई के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए गाइडलाइन  जारी की हैं.

सरकारी इजाजत के बिना कोई भी AI मॉडल लॉन्च नहीं किया जा सकेगा.

गाइडलाइन के अनुसार, एआई जनरेटेड कंटेंट को पहचानने के लिए लेबलिंग की जाएगी.

 लेबलिंग से भ्रामक और डीपफेक पर लगाम लगाई जा सकेगी.

Google के जेमिनी मॉडल के विवाद के बाद सरकार ने लेबलिंग को अनिवार्य बनाया है.

Google ने अपने जेमिनी मॉडल को लेबलिंग करने के लिए सहमति दी है.

एआई के गलत उपयोग को रोकने के लिए सरकार सतर्क है और सख्त कदम उठा रही है.