Google Pay 4 जून से अमेरिका में होगा बंद, जानिए गूगल का प्लान
Google ने GPay को बंद करने का फैसला किया है, जिसको 4 जून 2024 को लागू किया जाएगा.
बंद होने के बाद, GPay केवल भारत और सिंगापुर में ही काम करेगा.
यूजर्स अपने बैलेंस को 4 जून 2024 के बाद भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे.
GPay के बंद होने का कारण Google Wallet है.
Google अमेरिका में Google Wallet के इस्तमाल को बढ़ावा देना चाहता है.
Google पहले भी गूगल वॉलेट और Android Pay को बंद कर
चूका है.
भारत में GPay पहले Tez के नाम से लॉन्च हुआ था.
जिसको बाद में Google Pay का नाम दिया गया था.