न्यूजीलैंड को हराकर गुरबाज और जादरान ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को
84 रनों से हराया.
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 160 रनों का लक्ष्य दिया.
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की थी.
रहमानुल्लाह ने 56 गेंदों में 80 रन और इब्राहिम ने 44 रन बनाए.
गुरबाज-जादरान की जोड़ी लगातार दो मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बनी है.
गुरबाज-जादरान ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बाबर और रिजवान के नाम है.