आपकी इन ख़राब आदतों से बढ़  रही हैं झुर्रियां 

झुर्रियों को हमेशा से ही बढ़ती उम्र का प्रतीक माना जाता है.

झुर्रियों हमेशा ही उम्र के साथ नहीं आती है बल्कि आपकी आदतें भी एक बड़ा कारण हैं.

बिना सनस्क्रीन के सीधी धूप में बाहर निकलना झुर्रियों को बढ़ता है. 

स्मोकिंग बॉडी के कोलेजन को डैमेज करता है और उम्र से पहले ही झुर्रियों आ जाती हैं. 

पानी की कमी से झुर्रियां बढ़ जाती हैं. 

डाइट में पूरा नुट्रिशन न होने पर स्किन हेल्थ पर असर पड़ता है. 

ख़राब फेसिअल एक्सप्रेशन से भी चारे पर झुर्रियां बढ़ सकती हैं.