फ्रांस का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, जानिए भारतीय की रैंकिंग
किसी देश की सॉफ्ट पावर उसके पासपोर्ट से देखी जाती है.
फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन के पासपोर्ट दुनिया के सबसे ताकतवर माने जाते हैं.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2024 की रिपोर्ट जारी की है.
2024 की इस रिपोर्ट में फ्रांस के पासपोर्ट को सबसे ऊपर रखा गया है.
भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में 85वें स्थान पर है.
पहले जहां भारतीय पासपोर्ट पर सिर्फ 60 देशों में जाया जा सकता था, वह संख्या अब बढ़कर 62 हो गई है.
चीन की रैंकिंग 64 और अमेरिका की 6 है.
अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, पाकिस्तान और यमन पासपोर्ट रैंकिंग सबसे खराब हैं.