भारत में यहां है शिव का सबसे ऊंचा मंदिर, जानें कितना पुराना है इतिहास
आज पूरे देश में शिवरात्री की धूम मची हुई है.
भारत में शिव जी के कई मंदिर हैं, लेकिन सबसे ऊंचा मंदिर कहां बना है जान लीजिए.
शिव जी का सबसे ऊंचा मदिर उत्तराखंड का तुंगनाथ मंदिर है, जो रुद्रप्रयाग जिले में मौजूद है.
ये मंदिर 12,073 फीट की ऊंचाई पर चन्द्रनाथ पर्वत पर स्थित है.
ये मंदिर पांच केदार में से एक है जिसमें केदारनाथ, रुद्रनाथ, मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर शामिल हैं.
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर की नीव अर्जुन ने रखी थी.
मान्यता है कि पांडवो ने भगवान शिव को खुश करने के लिए इस मंदिर की स्थापना की.