जल्द लॉन्च होगी तेज रफ्तार वन्दे भारत
मेट्रो, जानें खूबियां
वंदे भारत स्लीपर के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो रही है.
इसमें 124 शहरों को जोड़ा जाएगा, जैसे लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, और भुवनेश्वर-बालासोर.
मेट्रो की रफ्तार 130 किमी/घंटे
होगी.
यह वातानुकूलित होगी और ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे.
ट्रेन के कोचों की संख्या में विभिन्न कॉन्फिगरेशन का प्रस्ताव है.
एक कोच में 280 यात्री यात्रा
कर सकेंगे.
ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी, रिजर्वेशन का सिस्टम नहीं होगा.
बैठने की व्यवस्था केवल 100 यात्रियों के लिए होगी, बाकी खड़े
होकर यात्रा करेंगे.
योजना में 400 ट्रेनों को चलाने
की बात है.