अगर रहता है दांतों में दर्द, तो करें
ये घरेलु उपाय
दांत दर्द होने पर, डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.
दांत दर्द से राहत प्रदान करने के लिए कई घरेलू उपचार भी हैं.
गर्म पानी और नमक का गरारा करना दांतों के दर्द को कम कर सकता है.
ठंडे पैक लगाना दांत के दर्द को
कम कर सकता है.
दांत के दर्द में लौंग या लौंग का तेल उपयोगी हो सकता है.
दर्द होने पर भी पानी न छोड़ें बॉडी
को हाइडरटेड रखें.
अगर दर्द बना रहता है या बढ़ता है
तो डेंटिस्ट से जरूरी मिलें.