कब तक जवान रहता है इंसान, जानें

लोगों के मन में भ्रम रहता है कि 30 साल की उम्र के बाद इंसान सुस्त हो जाता है.

31 साल के बाद इंसान करियर, परिवार और बच्चों में व्यस्त हो जाता है और खुद को समय नहीं दे पाता.

रिसर्च के मुताबिक, 31 साल की उम्र में लोग खुद को सबसे अधिक शक्तिशाली और खुश महसूस करते हैं.

2000 ब्रिटिश लोगों पर किए गए शोध में 31 की उम्र में लोग शारीरिक रूप से ज्यादा ऊर्जावान होते हैं.

इस उम्र में नियमित कसरत करने वाले लोग ज्यादा फिट और खुश रहते हैं.

कसरत जारी रखना फिटनेस और ऊर्जा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है.

इंसान में जवानी 16 साल की उम्र से शुरू होती है.

आमतौर पर 36 साल के बाद शरीर की उल्टी गिनती शुरू होती है.

इंसान का मन कभी बूढ़ा नहीं होता क्योंकि मानसिक रूप से इंसान कभी बूढ़ा होना नहीं चाहता.