स्पेश में कितमे मील्स खाते हैं एस्ट्रोनॉट्स?
अंतरिक्ष यात्रियों को खाना धरती से बनाकर भेजा जाता है.
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट खाना
नहीं बनाते.
हर अंतरिक्ष यात्री को प्रतिदिन 1.7 किलोग्राम खाना भेजा जाता है.
यह खाना उनकी शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करने
के लिए होता है.
धरती पर जो खाना उन्हें स्वादिष्ट लगता है, वह अंतरिक्ष में फीका लगता है.
अंतरिक्ष में उन्हें भूख कम
लगती है.
वे उतना ही खाना खाते हैं जितना उन्हें प्रतिदिन के लिए दिया जाता है.