जानें आपके आधार कार्ड पर कितने सिम हैं?

आपकी पहचान के लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है.

इन दिनों साइबर ठग जालसाजी कर दूसरों के नाम से SIM कार्ड ले लेते हैं.

आसान सी ट्रिक से जानिए आपके नाम पर कितनी सिम हैं. 

आपको भारत सरकार के sancharsaathi पोर्टल पर जाना होगा. 

Know Mobile Connections In Your Name पर क्लिक करें. 

अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें. 

कैप्चा और OTP भरें. 

अब आपके नाम से रजिस्टर्ड नंबरों की लिस्ट आ जाएगी. 

जो नंबर आपका नहीं है उसकी रिपोर्ट कर ब्लॉक भी कर सकते हैं.