फोन में कितना Battery % रखना सही? क्या जानते हैं आप

कई लोगों को फोन को बार बार चार्ज करने की आदत होती है. 

ऐसे लोग चाहते हैं कि फोन की बैटरी हमेशा 90% से ज्यादा बनी रहे. 

लेकिन हमेशा इतना ज्यादा चार्ज रखने से फोन खराब हो सकता है. 

बैटरी जब 20% हो जाए इसके बाद ही इसे चार्ज पर लगाएं. 

ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी जल्द खराब नहीं होगी.

अगर आपके फोन की बैटरी हमेशा 100% चार्ज रहती है तो इससे फोन जल्द खराब हो सकता है. 

ध्यान रखें कि फोन की बैटरी को कभी 0% तक खत्म न होने दें.