Iron Dome के लिए कितना खर्च करता है इजरायल
आयरन डोम इसराइल का अत्याधुनिक वायु रक्षा सिस्टम है, जो दुश्मन के रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर देता है.
आयरन डोम में कई बैटरियां होती हैं, हर बैटरी में 3-4 लॉन्चर होते हैं, जिनमें 20 इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं.
आयरन डोम रडार के जरिए आने वाले रॉकेटों का पता लगाता है और केवल उन रॉकेटों पर मिसाइलें दागता है.
आयरन डोम 90% से अधिक रॉकेटों को निशाने पर लेकर नष्ट
करने में सक्षम है.
आयरन डोम की लागत ईरान के रक्षा बजट से करीब तीन गुना ज्यादा है.
आयरन डोम की कुल लागत लगभग 3 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है.
इजरायल अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकों के मामले में विश्व के शीर्ष देशों में गिना जाता है.