Team India को पिछले तीन वर्ल्ड कप में कितनी मिली थी प्राइज़ मनी?
BCCI ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी है.
1983 में बोर्ड के पास प्राइज़ मनी देने के पैसे नहीं थे.
लता मंगेश्कर ने 1983 में एक कॉन्सर्ट किया था, जिससे खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये मिले थे.
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी घोषित की है.
2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को 10 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी मिली थी.
2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को 39 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी मिली थी.
2011 की प्राइज़ मनी 2024 में मिली प्राइज़ मनी के मुकाबले तीन गुना से भी कम है.