Google Pay पर बिना डेबिट कार्ड होगा UPI Pin एक्टिवेट, ये रहा प्रोसेस
डेबिट कार्ड के बिना भी UPI PIN सेट करना आसान हो गया है.
Google Pay आधार-बेस्ड अथॉन्टिकेशन शुरू कर रहा है जिससे यूपीआई एक्टिवेट किया जा सकेगा.
ऑथेंन्टिकेशन शुरू करने के लिए यूजर्स को आधार नंबर के पहले 6 डिजिट देने होंगे.
यूपीआई एक्टिवेट करने के लिए जरूरी है कि Bank Account और Aadhar No. आपस में लिंक हो.
इसके बाद यूजर्स को बैंक और UIDAI से OTP मिलेगा.
OTP को फिल करने के बाद ऑथेन्टिकेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
इसके बाद यूजर UPI Pin सेट कर Google Pay से पैसे भेज और रिसीव कर पाएंगे.