सोना कितना 'सोना' है? घर पर ऐसे करें पहचान

सोना खरीदते समय सवाल रहता है कि कहीं सोना नकली तो नहीं.

गोल्ड की खरीददारी करते समय घबराने की जरूरत नहीं हैं, सोने की शुद्धता की पहचान घर पर कर सकते हैं.

गोल्ड ज्‍वैलरी में हॉलमार्क का निशान है तो सोना असली है. 

विनेगर की कुछ बूंदे ज्‍वैलरी पर डालें, रंग नहीं बदले तो समझ जाएं सोना असली है. 

नकली सोना विनेगर के संपर्क में आते ही काला हो जाता है. 

सोने को चुंबक पर लगाएं, अगर गहने न चिपकें तो सोना असली है.

एक बड़े बर्तन में पानी भर लें और सोना डाल दें, ज्‍वैलरी तैरने लगे तो सोना नकली है. 

सोने को दांतों से दबाएं, सोना असली होने पर दांतों के निशान दिखाई देंगे.