फोन से कितना निकल रहा Radiation? पता करने का आसान है तरीका
Smartphone से कई तरह के रेडिएशन निकलते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक हैं.
ये रेडिएशन आपकी जान का दुश्मन बन सकता है, इसलिए जरुरी है जागरुक बनें.
फोन से निकलने वाले रेडिएशन को Specific Absorption Rate से मापा जाता है.
Smartphone के बॉक्स में SAR वैल्यू मेंशन होती है.
अगर नहीं लिखी तो एक कोड के जरिए रेडिएशन लेवल को पता कर सकते हैं.
फोन का रेडिएशन पता लगाने के लिए *#07# डायल करना होगा.
इसके बाद स्क्रीन पर पॉप पर नोटिफिकेशन आएगा जिसमें SAR Value लिखी होगी.
भारत में SAR वैल्यू 1.6W/KG तय की गई है.