मीठा खाने की क्रेविंग कैसे करें कंट्रोल
मीठा खाने की क्रैविंग को कंट्रोल करने के लिए सही खानपान जरूरी है
इसके लिए प्रोटीन जैसे अंडे, दाल, चना, पनीर, टोफू खाएं
मीठे की क्रेविंग हो तो खजूर खाना चाहिए
क्रैविंग कंट्रोल के लिए सेब, नाशपाती, जामुन, केला खाएं
चाय-कॉफी या मिठाइयों में चीनी की मात्रा धीरे-धीरे घटाएं
क्रैविंग कंट्रोल के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूरी है
रोज 20-30 मिनट की वॉक, योगा, या फिजिकल एक्टिविटी करें
हेल्दी स्नैक्स जैसे भुने मखाने, नट्स खाएं