गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण बाल चिपचिपे और फ्रिजी हो जाते है

ऐसे में इस मौसम में बालों की सही देखभाल करना जरूरी है

आप इन तरीकों से चिपचिपे बालों से छुटकारा पा सकते है

2-3 दिन में सल्फेट-मुक्त शैंपू से बाल धोएं, यह स्कैल्प से एक्स्ट्रा तेल को हटाता है

बाल धोने के बीच ड्राई शैंपू लगाएं, इसे जड़ों पर छिड़कें और उंगलियों से मसाज करें

नींबू और पानी का रिंस- एक चम्मच नींबू का रस पानी में मिलाकर आखिरी रिंस करें

टाइट हेयर स्टाइल से बचें, खुले बाल या ढीली चोटी बनाएं

बालों पर मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क लगाएं, इससे ऑयल निकलता है