असली और नकली खजूर की ऐसे करें पहचान, ये रहा तरीका 

खजूर को खाने से बॉडी में एनर्जी आती है. 

इसका सेवन करने से शरीर को ताकत मिलती है. 

इसका इस्तेमाल ज्यादातर मिठाई और खीर में डालने में  किया जाता है.

बाजार से खजूर खरीदते समय क्वालिटी की पहचान कैसे करनी है, जान लीजिए. 

अच्छी क्वालिटी के खजूर के लिए खजूर की बनावट को देखें.

अगर खजूर मुलायम और चिकना है तो क्वालिटी अच्छी है.    

अच्छी क्वालिटी के खजूर का रंग एक जैसा होता है.