गर्मी में फोन को ऐसे रखें कूल, नहीं होगा ओवरहीट
गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन के ओवरहीट होने की परेशानी बढ़ जाती है.
जानिए फोन को कूल रखने की कुछ टिप्स के बारे में.
फोन को धूप से बचाएं.
कार चलाते समय डैशबोर्ड पर फोन न रखें.
फोन की ब्राइटनेस को कम रखें.
जब जरूरत न हो तो ब्लूटूथ और वाईफाई बंद रखें.
फोन ओवरहीट हो तो कुछ देर के लिए फ्लाइट मोड पर रख दें.
चार्जिंग के वक्त फोन का कवर हटा दें.
गर्म जगहों पर फोन चार्ज न करें.