घर बैठे होगा Aadhar लॉक, नहीं होगा गलत इस्तेमाल, ये है Process
आधार कार्ड जरुरी डाक्यूमेंट्स में से एक होता है.
कई लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर ठगी कर लेते हैं.
आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए UIDAI ने कार्ड को लॉक करने की सुविधा दी है.
आप घर बैठकर भी कर सकते हैं आधार कार्ड लॉक, प्रोसेस देख लीजिए.
UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं और 'My Aadhaar'पर क्लिक करें.
अब Aadhaar Services सेक्शन से 'Aadhaar Lock/Unlock' पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद 'Lock UID' के ऑप्शन पर जाकर आधार नंबर, नाम और पिन कोड डालें.
अब 'Send OTP' पर क्लिक कर दें.
पूरा प्रोसेस करने के बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.