मेष राशि- सातमुखी रुद्राक्ष पहनें, हनुमानजी और शिवजी की करें पूजा
वृषभ राशि- अनाथालय में दान करें, रोज करें शनि चालीसा का पाठ
मिथुन राशि- ऊं शं शनैश्चराय नमः का जप करें, रोगियों और बुजुर्ग
ों की करें सेवा
कर्क राशि- गोशाला और पशु-पक्षियों की सेवा करें
सिंह राशि- मध्यमा उंगली में घोड़े की नाल का छल्ला पहनें
कन्या राशि- भगवान शिव की करें पूजा
तुला राशि- भगवान शिव और हनुमानजी की करें पूजा,अच्छा आचरण रखें
वृश्चिक राशि- मंगलवार और शनिवार को करें सुंदरकांड का पाठ
धनु राशि- पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और तेल का दिया जलाएं
मकर राशि- वृद्धों और रोगियों की करें सेवा
कुंभ राशि- शनिश्चरी अमावस्या पर करें छायादान
मीन राशि- पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं जल