बारिश में मेकअप का कैसे रखें ख्याल?

बारिश के मौसम में मेकअप करना एक बड़ा टास्क होता है

इस मौसम में उमस के कारण मेकअप धूल सकता है

ऐसे में मानसून सीजन में इन टिप्स से मेकअप का ख्याल रख सकते हैं

बारिश में मेकअप के लिए बेस (BASE) का ध्यान रखें

बारिश में मेकअप ज्यादा देर के लिए टिके, इसके लिए सेंटिंग पाउडर का यूज करें

बारिश में आउटिंग पर जाएं, तो मेकअप स्प्रे एक बार जरूर यूज़ करें

मॉनसून मैट लिपस्टिक का ही यूज़ करें, जो पानी लगने पर भी न फैले