Huawei ने लॉन्च किया तीन बार फोल्ड होने वाल फोन, जानें फीचर्स

Huawei ने दुनिया का पहला तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Mate XT Ultimate लॉन्च किया है.

बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 2,35,900 रुपये है, 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग 2,83,100 रुपये है.

फोन को डार्क ब्लैक और रूई रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

Mate XT Ultimate में 10.2 इंच की LTPO OLED मेन स्क्रीन है, जिसे तीन बार फोल्ड किया जा सकता है.

फोन में 6.4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1008 x 2232 पिक्सल है.

फोन में डुअल नैनो 5G सिम स्लॉट है और यह Harmony OS 4.2 पर काम करता है.

बैटरी 5,600mAh की है, जो 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 12MP अल्ट्रा वाइड, 12MP पेरीस्कोप और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.