भारत के इस द्वीप पर नहीं जा सकता इंसान
नार्थ सेंटिनल द्वीप बंगाल की खाड़ी में अंडमान द्वीप समूह का हिस्सा है, जहां इंसानों का जाना मना है.
इस द्वीप पर सेंटिनली जनजाति रहती है, जिनका दुनिया से कोई
संपर्क नहीं है.
वे बाहरी लोगों से दुश्मनों जैसा व्यवहार करते हैं.
यह जनजाति 60,000 साल से इस द्वीप पर रह रही है.
भारत सरकार ने 1956 में इस द्वीप पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है.
यह द्वीप पोर्ट ब्लेयर से सिर्फ
50 किमी दूर है.
रिसर्च में कॉर्बन डेटिंग के जरिए पता चला है कि यह जनजाति पिछले 2,000 साल से यहां बसी हुई है.