रिज़र्व डे पर भी हुई बारिश तो कैसे होगा टी20 वर्ल्ड कप विजेता का फैसला?
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला जाएगा.
मैच को पूरा कराने के लिए 3 घंटे 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया है.
मैच बाधित होता है, तो DLS के तहत मैच को 10-10 ओवर्स का कराने की कोशिश की जाएगी.
मैच का आखिरी कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 1:40 बजे तक रखा गया है.
यदि शनिवार को मैच नहीं हो पाता, तो उसे रिजर्व डे में कराया जाएगा.
यदि रिजर्व डे में भी मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.