अगर कोई नहीं लौटा रहा आपके उघार लिए पैसे, तो अपनाएं ये तरीका

लोग उधारी के पैसे समय पर पैसे नहीं लौटाते, तो कर सकते हैं केस

अगर ऐसा हो तो आप लीगल नोटिस भेज सकते हैं.

लीगल नोटिस मिलने पर अगर व्यक्ति पैसे लौटा देता है तो केस करने की जरूरत नहीं होती.

अगर लीगल नोटिस के बावजूद पैसे नहीं लौटते, तो आप सिविल सूट दायर कर सकते हैं.

सिविल सूट के तहत व्यक्ति को 10 दिन में कोर्ट में पेश होना पड़ता है और अपनी सफाई देनी होती है.

सिविल सूट में दिए गए पैसे का माध्यम  और गवाह का होना केस को मजबूत बनाता है.

क्रिमिनल सूट में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 406 के तहत केस दायर किया जा सकता है.