अगर पूरा परिवार इस्तेमाल करता है एक साबुन, तो हो जाएं सावधान
ज्यादातर घरों में एक ही साबुन का इस्तेमाल पूरे परिवार द्वारा
किया जाता है.
इससे इंफेक्शन फैलने का
डर रहता है.
एक ही साबुन के इस्तेमाल से ई. कोली, साल्मोनेला, शिगेला जैसे बैक्टीरिया फैल सकते हैं.
2006 की एक स्टडी के मुताबिक, साबुन पर कई तरह के बैक्टीरिया जम जाते हैं, जो संक्रमण का कारण बन सकते हैं.
बैक्टीरिया और वायरस शरीर की घावों या खरोंच के जरिए संक्रमण
फैला सकते हैं.
साबुन में स्टैफ और ई. कोली जैसे बैक्टीरिया पनपते हैं, लेकिन उनके संक्रमण का खतरा सीमित है.
अब तक यह सिद्ध नहीं हो पाया है कि सामान्य परिस्थितियों में साबुन से बीमारियां फैलती हैं.