अगर गर्मियों में हो रहा है सिरदर्द तो अपनाएं ये सावधानियां  

सिरदर्द का प्रमुख कारण है डिहाइड्रेशन, जो गर्मी के दिनों में  पसीने के कारण होता है.

डिहाइड्रेशन से ब्लड वॉल्यूम घटता है, जिससे दिमाग को ऑक्सीजन की कमी होती है और सिरदर्द हो सकता है.

उच्च तापमान में सीधे रहने से हीट स्ट्रोक या हीट एक्सहॉस्शन का खतरा बढ़ता है.

धूपी दिनों में सूरज से बचने के लिए सनस्क्रीन, हैट, और धूप के चश्मे का उपयोग करें.

घर के अंदर आरामदायक वातावरण बनाए रखें, एयर कंडीशनर या पंखे का उपयोग करें.

सिरदर्द की समस्या से बचने के लिए ध्यान दें कि शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स हो.

सिरदर्द की समस्या से बचने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और हाइड्रेटेड रहें.