Spam Calls से हैं परेशान, तो ऑन कर लें ये ऑप्शन
स्पैम कॉल्स अक्सर काम के
दौरान ध्यान भटकाती हैं और
बार-बार आती हैं.
DND मोड का उपयोग भी सभी कॉल्स को ब्लॉक नहीं कर पाता.
एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स बदलकर स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाया जा सकता है.
सेटिंग्स बदलने के लिए फोन ऐप पर जाएं और तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
इसके बाद "सेटिंग" पर क्लिक करें और "Caller ID और Spam" ऑप्शन चुनें.
स्पैम नंबर की पहचान करने वाली सेटिंग को ऑन करें.
स्पैम कॉल फिल्टर को भी ऑन करें.
सेटिंग्स बदलने के बाद स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी.