अगर बढ़ते वजन से हैं परेशान
तो पीएं ये जूस
आंवले का जूस पीने से धीरे धीरे मोटापा कम होता है.
लौकी के जूस से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा को चमक देता है.
लौकी के जूस से पूरे दिन की ऊर्जा देता, विटामिन, पोटेशियम, आयरन, फाइबर से भरपूर होता है.
खीरे में कम कैलोरी होती है जो चर्बी को धीरे धीरे गलाती है.
खीरे के जूस से वजन कम करने में असरदार, कम कैलोरी, हाइड्रेटेड रहने का सहारा होता है.
पालक में थायलाकोइड्स होता है जो वजन कम करने में मददगार है.