Bike के कम माइलेज से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
बेहतर माइलेज के लिए सही राइडिंग स्टाइल अपनाएं.
बाइक के टायर प्रेशर की नियमित जांच करें और निर्माता कंपनी की सलाह का पालन करें.
टायर में हवा न तो ज्यादा होनी चाहिए और न ही कम, सही प्रेशर से फ्यूल की बचत होती है.
बाइक का सही रखरखाव करें, समय-समय पर ऑयल और एयर फिल्टर बदलते रहें.
रेगुलर मेंटेनेंस से इंजन बेहतर काम करेगा और माइलेज बढ़ेगा.
बाइक पर एक्स्ट्रा चीजें न रखें, अधिक सामान लादने से फ्यूल की
खपत बढ़ती है.
बाइक को एवरेज स्पीड से चलाएं, स्पीड में अचानक बदलाव से ज्यादा फ्यूल खर्च होता है.