लंबे समय से है एसिडिटी तो हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

ज्यादातर बीमारियां पेट से शुरू होती हैं, जैसे गैस, एसिडिटी, और पेट फूलने की समस्या.

लंबे समय तक एसिड रिफ्लक्स या डकारें आना पेट के कैंसर (गैस्ट्रिक कैंसर) का संकेत हो सकता है.

पेट के कैंसर के लक्षणों में एसिड रिफ्लक्स, सीने में जलन, अपच, और खाना निगलने में परेशानी शामिल हैं.

भूख कम लगना, वजन घटाना, पेट में दर्द या गांठ महसूस होना, और थकान पेट के कैंसर के अन्य  लक्षण हो सकते हैं.

हाई कार्बोहाइड्रेट और हाई फैट वाला खाना खाने वाले लोगों में एसिड रिफ्लक्स और कैंसर का खतरा अधिक होता है.

क्रोनिक एसिड रिफ्लक्स पेट की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे कैंसर की संभावना बढ़ती है.

एसिड रिफ्लक्स के कारण सीने में जलन, खट्टी डकार, उल्टी, और मतली जैसे लक्षण होते हैं.