अगर आपका आधार कार्ड खो गया है,  तो जान लीजिये ये स्टेप्स!  

आधार कार्ड हर काम के लिए आवश्यक है.

गुम होने पर, नए आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड किया  जा सकता है.

uidai.gov.in पर जाकर "Download Aadhaar" ऑप्शन पर क्लिक करें. 

आधार नंबर, नाम, पिनकोड आदि भरें और रजिस्टर्ड मोबाइल पर  OTP प्राप्त करें.

OTP डालने के बाद, पीडीएफ फॉर्मेट में आधार कार्ड डाउनलोड करें.

पीवीसी आधार कार्ड भी आधार की वेबसाइट से मंगाया जा सकता है.

नए आधार कार्ड को प्रिंट किया  जा सकता है.