अगर आप हर छोटी बीमारी में खाते हैं दवा, तो हो जाएं सावधान
2050 तक एंटीबायोटिक-रेसिस्टेंट इंफेक्शन से लगभग 40 मिलियन लोगों की मौत हो सकती है.
यह खुलासा 'द लांसेट' की नई स्टडी
में हुआ है.
एंटीबायोटिक-रेसिस्टेंट इंफेक्शन के चलते साधारण संक्रमण का इलाज करना भी मुश्किल हो जाएगा.
वृद्ध वयस्क एएमआर से होने वाली मौतों से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं.
एएमआर तब होता है जब बैक्टीरिया, वायरस समय के साथ दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर लेते हैं.
ज्याद दवाई लेने से एएमआर का खतरा बढ़ सकता है.
साउथ एशिया और सब-सहारा अफ्रीका में एएमआर से बड़ी संख्या में मौतें होंगी.