सर्दियों में आप भी करते हैं वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल? इन बातों का रखें ध्यान

गीजर और वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए किया जाता है.

पुराने वॉटर हीटर रॉड का उपयोग करने से बचें और हमेशा आईएसआई मार्क वाले हीटर रॉड ही खरीदें.

वॉटर हीटर रॉड को केवल प्लास्टिक की बाल्टी में ही इस्तेमाल करें, लोहे की बाल्टी का उपयोग न करें.

हीटर रॉड का स्विच तभी ऑन करें जब वह पूरी तरह से पानी में डूबा हो.

पानी की मात्रा कम होने पर हीटर रॉड ऑन रहते हुए बाल्टी में पानी न डालें.

पानी गर्म हो जाने के बाद हीटर रॉड को स्विच ऑफ करने के 15-20 सेकंड बाद ही पानी से बाहर निकालें.

हीटर रॉड को लंबे समय तक ऑन न रखें, पानी को केवल जरूरी तापमान तक गर्म करें.