Fastag
की KYC कराना चाहते हैं, तो अपनाएं ये तरीका
NHAI ने नए फास्टैग नियम 1 अगस्त से लागू किए हैं.
जिन फास्टैग अकाउंट्स को पांच साल या उससे अधिक हो गए हैं, उन्हें बदलवाना आवश्यक है.
तीन साल पुरानी फास्टैग अकाउंट्स को अपडेट करवाना होगा.
अपडेट के लिए KYC प्रक्रिया
करनी होगी.
KYC कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है.
ऑनलाइन KYC के लिए IHMCL FASTag पोर्टल पर लॉगिन करें और My Profile में KYC स्टेटस जांचें.
ID और पते के प्रूफ के साथ KYC विवरण जमा करें.
ऑफलाइन KYC के लिए फास्टैग जारी करने वाले बैंक की शाखा में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.