गलत खाते में भेज दिए पैसे? Tension Not, ऐसे मिल जाएंगे वापस
आजकल हर कोई डिजिटल पेमेंट ही करता है.
कई बार जल्दबाजी में पेमेंट गलत जगह हो जाता है और पैसे गलत खाते में चले जाते हैं.
ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं , क्योंकि इस तरीके से आपको पैसे वापस
मिल जाएंगे .
पैसे गलत जगह ट्रांसफर होने पर NPCI की वेबसाइट पर जाकर कंप्लेन कर सकते हैं.
सबसे पहले https://www.npci.org.in/ पर जाएं और Get in touch पर क्लिक करें.
यूपीआई कंप्लेन पर क्लिक करें औऱ ट्रांजेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें और इसके बाद पैसे वापस आ जाएंगे.