New GST Rates के बाद 10 लाख तक सस्ती होगीं ये कारें

सरकार ने जरूरत की कई चीजों पर टैक्स कम करने का ऐलान किया है. पुराने स्‍लैब को खत्म कर नए 5% और 18% वाले स्‍लैब लाए गए हैं.

नए टैक्‍स स्‍लैब को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा. कार मैन्युफैक्चरिंग में नए टैक्स रेट्स का असर अभी से दिखना शुरू हो गया है.

पहले जिन गाड़ियों पर 28% टैक्स और 1% सेस लगता था उन पर अब सिर्फ 18% टैक्स लगाया गया है. इससे नई गाड़ियां 10 लाख तक सस्ती हो सकती हैं.

सरकार के टैक्स घटाने के बाद से छोटी से बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत कम करना शुरू कर दिया है.

मारुति से लेकर मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कंपनियों की गाड़ियों पर 45,000 से 10 लाख रुपये तक की कमी आ सकती है.

ऑडी इंडिया ने बताया कि नए GST दर लागू होने के बाद से उनकी कारों की कीमतों में 4% से 6% की कमी आने की संभावना है.

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और रेनो इंडिया जैसी कई कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है.