इस देश में चलती हैं पेट्रोल से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

नॉर्वे दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां पेट्रोल से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई है.

नॉर्वे रोड फेडरेशन (OFV) के अनुसार, प्राइवेट कारों में 2.8 मिलियन रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

OFV में 7,54,303 इलेक्ट्रिक और 7,53,905 पेट्रोल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन शामिल हैं.

डीजल वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या पेट्रोल और इलेक्ट्रिक  दोनों से ज्यादा है.

नॉर्वे तेजी से पैसेंजर वाहनों के इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में  अग्रसर हो रहा है.

 2026 तक देश में डीजल कारों से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की  संख्या हो जाएगी.

नॉर्वे का लक्ष्य है कि 2025 तक केवल जीरो एमिशन व्हीकल्स की  ही बिक्री हो.

नॉर्वे तेल और गैस का एक बड़ा प्रोड्यूसर होने के बावजूद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर तेजी से बढ़ रहा है.